दोहरीकरण के चलते रेलवे ने उठाया कदम
लखनऊ, न्यूज़ आई एन बी। उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल पर बाराबंकी-अयोध्या-शाहगंज-जफराबाद रेलखंड के दोहरीकरण कार्य के चलते 11 दिसंबर से 5 जनवरी और 6 जनवरी से 15 जनवरी तक नान इंटरलॉकिंग का काम किया जाना है। इसके लिए रेलवे ने ट्रैफिक ब्लाक ले रखा है। इसके चलते लखनऊ-बरौनी समेत 18 जोड़ी ट्रेनें निरस्त करने का फैसला लिया गया है।
इस दौरान कई ट्रेनें कम दूरी तक चलाई जायेंगी और कई ट्रेनें रास्ते में रोककर चलाई जाएंगी। इसके चलते यात्रियों को तकरीबन एक महीने तक सफर में दिक्कतों का सामना करना होगा। यह जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने दी।
ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त
लखनऊ जं.-छपरा, बरौनी, पाटलिपुत्र, गोमतीनगर-छपरा कचेहरी, ऐशबाग-गोरखपुर, छपरा-मथुरा, गोरखपुर-मुंबई, छपरा-फर्रुखाबाद, मुजफ्फरपुर-साबरमती, ग्वालियर-बरौनी, उदयपुर सिटी-कामाख्या, बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर, नकहा जंगल-गोमतीनगर सहित 18 जोड़ी ट्रेनें
यह ट्रेनें कम दूरी तक चलेगी
- हैदराबाद से 15, 22, 29 दिसंबर और 5 व 12 जनवरी को चलने वाली ट्रेन गोरखपुर के बजाए ऐशबाग में यात्रा समाप्त करेगी
- कामाख्या से 19 व 26 दिसंबर और 2, 9 व 16 जनवरी को चलने वाली ट्रेन गोमतीनगर के बजाए गोरखपुर में यात्रा समाप्त करेगी
- गोरखपुर से 17, 24 व 31 दिसंबर और 7 व 14 जनवरी को चलने वाली ट्रेन गोरखपुर के स्थान पर ऐशबाग से चलाई जाएगी
- गोमतीनगर से 18 व 25 दिसंबर को और 18 व 15 जनवरी को चलने वाली ट्रेन गोमतीनगर के बजाए गोरखपुर से चलाई जाएगी
रोक कर चलाई जायेंगी यह यह ट्रेनें
रक्सौल से 14, 21 व 28 दिसंबर को चलने वाली रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस 30 मिनट, दरभंगा से 18 व 25 दिसंबर को और 1, 8 व 15 जनवरी को चलने वाली दरभंगा-अहमदाबाद 30 मिनट, कटिहार से 11 दिसंबर से 14 जनवरी तक चलने वाली कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस 90 मिनट।