AMU में UG, PG दाखिले के लिए पंजीकरण शुरू, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

AMU Admission 2023: एएमयू में यूजी और पीजी के विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. अभ्यर्थी AMU की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

AMU Admission 2023: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के लिए स्नातक (यूजी) और स्नातकोत्तर (पीजी) पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू की दी है. दाखिले के लिए अभ्यर्थी AMU की आधिकारिक वेबसाइट amu.ac.in के जरिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. पंजीकरण की प्रक्रिया 15 फरवरी 2023 से शुरू हुई है.

परीक्षा तिथियों में बीए/बीएससी/बीकॉम की प्रवेश परीक्षा 30 अप्रैल 2023 को, जबकि बीटेक और बीए एलएलबी के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन 14 मई 2023 को किया जाएगा. एमबीए के लिए प्रवेश परीक्षा 28 मई को होगी.

एएमयू सीयूईटी स्कोर के आधार पर छह स्नातक कार्यक्रमों में प्रवेश स्वीकार करेगा. इनमें बीएससी (ऑनर्स) कम्युनिटी साइंस, बीए (ऑनर्स/रिसर्च), बीए (ऑनर्स/रिसर्च), बीवीओसी-प्रोडक्शन टेक्नोलॉजी, बीवीओसी-पॉलिमर एंड कोटिंग टेक्नोलॉजी और बीवीओसी-फैशन डिजाइन एंड गारमेंट टेक्नोलॉजी शामिल है.

आधिकारिक नोटिस के अनुसार सीयूईटी वेबसाइट के अलावा अभ्यर्थियों को प्रवेश फार्म प्रवेश के लिए एएमयू वेबसाइट amucontrollerexams.com पर भी पंजीकरण करना होगा. इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी एएमयू की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं.

How to Apply AMU Admission 2023

  • सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट amu.ac.in पर जाएं.
  • होम पेज पर दिए गए एडमिशन के लिंक पर क्लिक करें.
  • अब रजिस्ट्रेशन के लिए मेल आईडी आदि दर्ज करें.
  • पंजीकरण शुरू करें और शैक्षणिक डाक्यूमेंट्स अपलोड करें.
  • अब सबमिट करें और अंत में प्रिंट करें.

बता दें कि सीयूईटी यूजी 2023 से लिए रजिस्ट्रेशन 9 फरवरी 2023 से शुरू हुआ है. अभ्यर्थी 12 मार्च 2023 तक पंजीकरण कर सकते हैं. केंद्रीय विश्वविद्यालयों में यूजी कार्यक्रमों में प्रवेश सीयूईटी यूजी के जरिए ही किया जाएगा. परीक्षा का आयोजन 21 मई से 31 मई तक देश भर में निर्धारित केंद्रों पर किया जाएगा. परीक्षा जारी दिशा-निर्देश के अनुसार ही आयोजित की जाएगी.

परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी सहित कुल 13 भाषाओं में होगी. एग्जाम राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की ओर से आयोजित किया जाएगा. परीक्षा में शामिल होने के लिए 12वीं पास अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in के जरिए निर्धारित लास्ट डेट तक पंजीकरण कर सकते हैं. परीक्षा पाठ्यक्रम और पैटर्न आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here