फ़लस्तीन के चरमपंथी संगठन हमास ने बीते शनिवार इसराइल पर हमला किया , जिसमें सैकड़ों इसराइली नागरिकों की मौत हुई है.
हमास ने अपने इस अभियान को ‘ऑपरेशन अल-अक़्सा’ नाम दिया था. ये उस पवित्र स्थान का नाम है जो एक लंबे अरसे से यहूदियों और मुसलमानों के बीच तनाव का विषय बना हुआ है.
फ़िलहाल इस मस्जिद का प्रबंधन एक वक़्फ़ ट्रस्ट के पास है. इस मामले में यथास्थिति बनाए रखने के लिए किए गए समझौते के तहत इस ट्रस्ट का नियंत्रण जॉर्डन को दिया गया था.
इसराइली नियंत्रण वाले वेस्ट बैंक इलाक़े का प्रशासन देखने वाले फ़लस्तीन प्राधिकरण के अध्यक्ष महमूद अब्बास का अल-अक़्सा पर कोई नियंत्रण नहीं है.
अब्बास कहते हैं कि ‘मौजूदा हालात के लिए तमाम दूसरी वजहों के साथ-साथ इस्लामिक स्थानों जैसे अल-अक़्सा मस्जिद के प्रति इसराइल का आक्रामक रुख़ भी ज़िम्मेदार है.’