नई दिल्ली। शराब नीति मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ईडी के सामने पेश नहीं हुए हैं। ऐसे में इस बात की सुगबुगाहट है कि केजरीवाल को गिरफ्तार किया जा सकता है। वहीं आम आदमी पार्टी भी केजरीवाल की गिरफ्तारी का डर जता चुकी है। इस बीच दिल्ली पुलिस ने केजरीवाल के घर की तरफ जाने वाले दोनों रास्तों को बंद कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री आवास के स्टाफ को भी अंदर जाने से रोक दिया गया है।