विभिन्न समस्याओं को लेकर कांग्रेस सेवादल आलोक गौड़ ने किया कलेक्ट्रेट का घेराव जिलाधिकारी के प्रतिनिधि को सौंपा अपना ज्ञापन

अलीगढ़।जनपद की ज्वलन्त जन समस्याओं के निस्तारण के सम्बन्ध में कांग्रेस सेवादल के पदाधिकारियों ने जनपद मुख्यालय पर अपना ज्ञापन सौंपा।आपको बता दें कि ये ज्ञापन यहां पर मुख्य संगठक आलोक गौड़ के नेतृत्व में दिया गया और यहां पर जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह भी उपस्थित रहे।ज्ञापन में कहा गया है कि सिविल लाइन्स क्षेत्र के बरेली रेलवे लाइन के फिरदौसनगर पर पुल का ढलान बरौला रेलवे पुल के लिए सीधा दिया जाए जिससे सारसौल चौहारे से सिविल लाइन्स क्षेत्र के लोगों के आवागमन में आसानी हो सके और स्मार्ट सिटी के नाम पर पूरे महानगर में व्यवस्थाएँ चौपट हो गयी हैं,ठेकेदार सड़कों को बीच में खोद कर महीनों काम नहीं करते और यदि कार्य करते भी है वो खोदी हुए सड़कों की मरम्मत नहीं करते जबकि स्मार्ट सिटी के नाम पर जनता के पैसे को बर्वाद किया जा रहा है व शहर की स्थति ज्यों की त्यों बनी हुई है जैसे जलभराव की समस्या और सफाई की व्यवस्था ठीक न होना। इसके अलावा प्रदेश सकरार ने 15 नवम्बर तक सड़कों के गढ्ढे भरने व मरम्मत का समय दिया था,लेकिन पूरे जनपद व महानगर में आज भी सड़कों का हाल बुरा है,विभाग झूठे आंकड़े सरकार को दे रहे हैं।किसानों को खाद-बीज निर्धारित दाम पर नहीं मिल रहा है इसलिए व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाय।प्रदेश सरकार के आदेशानुसार किसानों नलकूप विद्युत कनेक्शन बिल माफ कर दिया गया था, उस पर कुछ भी नहीं हो रहा है अतः विद्युत माफी का प्रस्ताव शासन को अग्रसारित किया जाये। वहीं सांकरा से राम घाट तक सड़क का निर्माण कराने हेतु निर्देशित किया जाय और सांकरा पर एक बैंक शाखा खोले जाने का प्रस्ताव भेजा जाये। इसके अलावा तहसील अतरौली के ग्राम शेखूपुर की आवादी 1200 की है लेकिन कोई भी राजकीय प्राथमिक विद्यालय न होने क्षेत्र पिछड़ रहा है, प्रस्ताव शासन को भिजवाया जाय और कस्बा कोड़ियां गज में काली नदी पर पुल के निर्माण कराया जाय साथ ही महानगर में मच्छरों एवं आम बीमारियों की रोकथाम हेतु फॉगिंग व दवाओं के छिडकाव व सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाये। अंत में कहा गया है कि भाजपा सरकार छत्तीसगढ,मध्यप्रदेश में 500 रु.में घरेलू गैस का सिलेण्डर उपलब्ध कराने का वायदा कर रही है तो उत्तर प्रदेश में क्यों नहीं इसलिए प्रस्ताव शासन को जनहित में भेजा जाये।ये ज्ञापन यहां पर जिलाधिकारी के प्रतिनिधि को दिया गया और उनसे जनहित में अनुरोध किया गया है कि उपरोक्त समस्याओं का निस्तारण एक सप्ताह में कराने का कष्ट करें अन्यथा कांग्रेस सेवा दल धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होगा।यहां ज्ञापन देने वालों में कांग्रेस के तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
रिपोर्ट न्यूज़ आईएनबी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here