लामार्टीनियर कॉलेज में नये प्रिंसिपल तैनाती को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं, पुराने ने भी नहीं छोड़ा पद

लखनऊ न्यूज़ आईएनबी। राजधानी के लामार्टीनियर कॉलेज में नये प्रिंसिपल की तैनाती की स्थिति साफ नहीं हो पा रही है। यहां नई तैनाती न होने से प्रिंसिपल के रिटायरमेंट होने के बाद से पद खाली है। गया हैं। बड़ी बात ये हैं कि प्रिंसिपल द्वारा पहले से 12 दिसंबर को ये पद छोड़ देना था। लेकिन अभी भी पुराने ने प्रिंसिपल ने ये पद नहीं छोड़ा है। ऐसे में अब सवाल भी उठ रहे हैँ। दूसरी ओर इस संबंध में कमिश्नर डॉ रोशन जैकब ने प्रमुख सचिव न्याय विधि परामर्शी को पत्र लिखकर पूरी जानकारी और नियम स्पष्ट करने के लिए सुझाव मांगा है। 

नये प्रिसिंपल की तैनाती के लिए हो चुके हैं इंटरव्यू

12 दिसंबर तक पुराने प्रिंसिपल को पद छोड़ना था लेकिन अभी तक पद पर प्रिंसिपल काबिज हैं। वहीं दूसरी ओर से नये प्रिंसिपल की तैनाती के लिए इंटरव्यू भी पूरे हो चुके हैँ। फिर भी तैनाती नहीं हो सकी है। बता दें कि बीते 10 सितंबर को पुराने प्रिसिंपल ने पत्र लिखकर अधिवर्षता आयु पूरी होने को ध्यान में रखते हुए 12 दिसंबर को अपने पदीय दायित्वों से मुक्त होने की इच्छा जताई थी। कमिश्नर के अनुसार ट्रस्टीज की ओर से नए प्रिंसिपल का चयन करने के लिए तभी से प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी। लेकिन अभी तक ये तैनाती नहीं हो सकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here