न्यूज़ आई एन बी लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय में विषम सेमेस्टर (पहले, तीसरे व पांचवें) की परीक्षाएं मंगलवार को लखनऊ सहित पांच जनपदों में शुरू हो गई। तीनों सेमेस्टर की परीक्षा के लिए कुल 263 केन्द्र बनाये गये हैं। इन सभी केन्द्रों पर परीक्षर्थियों पहली पाली में प्रात: 9 बजे से परीक्षा शुरू हुई है। ये परीक्षा 12 बजे तक समाप्त हो जायेगी।
हालांकि परीक्षार्थियों को केन्द्र पर पहले पहुंचने का निर्देश था ऐसे में परीक्षार्थी करीब 5 मिनट पहले ही पहुंच गये। वहीं दूसरी ओर नोडल परीक्षा केंद्रों पर एक दिन पहले ही कॉपियां व प्रश्नपत्र भेज दिए गए हैं जिससे बिना किसी समस्या के समय से परीक्षा शुरू हो सके।
परीक्षा नियंत्रक विद्यानंद त्रिपाठी ने बताया कि परीक्षाएं दो पालियों में कराई जा रही हैं। पहली पाली की परीक्षा सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे शाम पांच बजे तक होगी। इसके लिए सहयुक्त जिलों लखीमपुर, रायबरेली, सीतापुर, हरदोई व लखनऊ के संबद्ध कॉलेजों में 263 परीक्षा केंद्र और 48 नोडल सेंटर बनाए गए हैं। यहां साढ़े तीन लाख से अधिक विद्यार्थी परीक्षा देंगे।