राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में यूपी का बढ़ा मान, खाते में आया गोल्ड मेडल, 600 मी. दौड़ में समीर व अनिल ने किया बेहतर प्रदर्शन

national atheletics

लखनऊ, न्यूज़ आईएनबी। माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से लखनऊ के गुरू गोविंद सिंह स्पोर्ट कॉलेज में आयोजित हो रही राष्ट्रीय स्कूली एथलेटिक्स प्रतियोगिता में दूसरे उत्तर प्रदेश सहित पूरे माध्यमिक शिक्षा विभाग का मान बढ़ा है। 600 मीटर की दौड़ में यहां यूपी के दो छात्र आगे रहे हैं। इसमें प्रथम स्थान पर मो. समीर खान और दूसरे स्थान पर अनिल बिंद वहीं तीसरे स्थान पर दिल्ली के छात्र कृष्णा रहे हैं। तीनों ही छात्रों का मुख्य अतिथि निदेशक जनगणना संचालनव नागरिक पंजीकरण आईएएस शीतल वर्मा ने बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए उन्हें मेडल देकर सम्मानित किया। इसमें यूपी के छात्र मो. समीर को गोल्ड मेडल प्रदान किया गया है। वहीं दूसरे स्थान पर रहे यूपी के छात्र अनिल बिंद को सिल्वर मेडल दिया गया है। जबकि कृष्णा को कांस्य पदक दिया गया है।

इस मौके पर बच्चों के साथ संयुक्त शिक्षा निदेशक माध्यमिक (शिविर) भगवती सिंह भी मौजूद रहे। इससे पहले रविवार को कार्यक्रम की शुरूआत प्रात: 8:30 बजे से हुई। प्रथम सत्र में बालक-बालिकाओं की 600 मीटर दौड़ और 100 मीटर दौड़ का फाईनल हुआ। वहीं बालिका वर्ग में डिस्कस थ्रो तथा बालक वर्ग में शॉट पुट थ्रो के फाईनल सम्पन्न हुआ।  बता दें कि माध्यमिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा अंडर-14 आयु वर्ग के बालक बालिकाओं की 67वीं राष्ट्रीय स्कूली एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2023- 24 का आयोजन 16 से 20 दिसम्बर तक गुरु गोविन्द सिंह स्पोर्ट्स कालेज कुर्सी रोड लखनऊ कराया जा रहा है। 

666 jpeg
अपना प्रयास और परिश्रम जारी रखें, सफलता कदम चूमेंगी- शीतल वर्मा 

इस मौके पर सभी राज्यों के बच्चों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि आईएएस शीतल वर्मा ने बताया कि हमें जीवन में अपना प्रयास और परिश्रम हमेशा जारी रखना होगा। तभी सफलता हमारे कदमों को चूमेंगी। मुख्य अतिथि ने इस दौरान अन्य विजेताओं को भी अपने हाथों से मेडल प्रदान किया। मुख्य अतिथि ने कहा बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि कभी हारने से नहीं डरना है निरंतर आगे बढ़ते रहना होगा। 

p2 jpeg
लखनऊ में पहली बार हो रही इस प्रतियोगिता में इन अधिकारियों की भूमिका अहम है

अपर मुख्य सचिव माध्यमिक दीपक कुमार, निदेशक माध्यमिक डॉ महेन्द्र देव, संयुक्त शिक्षा निदेशक कैम्प कार्यालय भगवती सिंह, संयुक्त शिक्षा निदेशक लखनऊ मण्डल डॉ. प्रदीप कुमार, संयुक्त शिक्षा निदेशक विकास श्रीवास्तव, उप शिक्षा निदेशक लखनऊ मण्डल रेखा दिवाकर, उप शिक्षा निदेशक सर्व शिक्षा अभियान डॉ. मुकेश कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक गोरखपुर एवं मीडिया प्रभारी डॉ. अमरकान्त सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक अमेठी व कन्ट्रोल रूम प्रभारी रीता सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक लखनऊ राकेश कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक (द्वितीय) लखनऊ रावेन्द्र सिंह बघेल, आज के दिवस अधिकारी जिला विद्यालय निरीक्षक लखीमपुरखीरी डॉ. महेन्द्र प्रताप सिंह, सहायक शिक्षा निदेशक(बेसिक) राजेश कुमार वर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक सीतापुर राजेन्द्र सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक अमरोहा, विष्णु प्रताप सिंह, सहायक निदेशक प्रतिमा सिंह, सहायक शिक्षा निदेशक (खेल) शिवानी, सह जिला विद्यालय निरीक्षक जयशंकर श्रीवास्तव, सह आंग्ल निरीक्षक मनीषा द्विवेदी, मण्डलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार। 

p1 jpeg

600 मीटर दौड़ बालक वर्ग के ये खिलाड़ी रहे आगे

  • प्रथम – मो0 समीर खान, उत्तर प्रदेश- गोल्ड
  • द्वितीय – अनिल बिंद, उत्तर प्रदेश– सिल्वर
  • तृतीय – कृष्णा, दिल्ली

प्रतियोगिता का नाम: 100 मीटर दौड़

  • प्रथम – अभि सिरोही, दिल्ली
  • द्वितीय – बिश्वरूप मंडल, विद्या भारती
  • तृतीय – अनित ओरॉन, झारखण्ड

प्रतियोगिता का नाम: शॉटपुट थ्रो़

  • प्रथम – विशाल, राजस्थान
  • द्वितीय – अथर्व रविन्द्र परब, महाराष्ट्र
  • तृतीय – श्वेतांक त्रिपाठी, विद्या भारती
बालिका वर्ग में ये खिलााड़ी रहे आगे

प्रतियोगिता का नाम: 100 मीटर दौड़

  • प्रथम – कृष्ण मुकेश पटोले, कॉउसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट
  • द्वितीय – सावरी कुलकर्णी, कॉउसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट
  • तृतीय – प्रतीक्षा जीवन मुग्दे, महाराष्ट्र

प्रतियोगिता का नाम: 600 मीटर दौड़

  • प्रथम – आशी शर्मा, हरियाणा
  • द्वितीय – कोमू प्रणिथा, तेलंगाना
  • तृतीय – सत्विका एस, तमिलनाडु

प्रतियोगिता का नाम: डिस्कस थ्रो़

  • प्रथम – मोनिका बिश्नोई, राजस्थान
  • द्वितीय – उर्वशी यादव, दिल्ली
  • तृतीय – कोमलप्रीत कौर, पंजाब

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here