यूपी विधान परिषद की एक खाली सीट पर 29 जनवरी को होगा उपचुनाव, 11 जनवरी से होगा नामांकन

यूपी विधान परिषद

लखनऊ, न्यूज़ आईएनबी। निर्वाचन आयोग ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता और यूपी के पूर्व डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा की रिक्त विधान परिषद सीट पर उपचुनाव कराने की नोटिफिकेशन जारी किया है। 29 जनवरी को विधान परिषद की रिक्त सीट पर उपचुनाव कराया जाएगा। 11 जनवरी से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी। 18 जनवरी तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे।

नामांकन पत्रों की जांच 19 जनवरी और नाम वापसी 22 जनवरी को किए जाएंगे। पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा के राज्यसभा सांसद निर्वाचित होने के बाद उनकी विधान परिषद की रिक्त हुई सीट पर अब निर्वाचन आयोग ने उपचुनाव की तारीख निर्धारित की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here