अयोध्या, न्यूज़ आईएनबी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट का लोकार्पण करने आ सकते हैं। अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने इस बात की संभावना जताते हुए कहा कि 30 दिसंबर को दिल्ली से अयोध्या पहली फ्लाइट आएगी। उन्होंने कहा कि उसी दिन अयोध्या रेलवे स्टेशन का भी लोकार्पण होना है।
वहीं प्रधानमंत्री की एसपीजी भी गुरुवार को अयोध्या पहुंच गई है। एसपीजी ने प्रधानमंत्री के आवागमन के रास्ते के साथ-साथ एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन व राम मंदिर परिसर आदि का निरिक्षण भी किया है। संबंधित अधिकारियों का कहना है कि अभी कोई उनके पास सूचना नहीं हैं, लेकिन वह तैयारी पूरी कर रहे हैं।