मुंबई। भोजपुरी सिनेमा के जानेमाने अभिनेता विक्रांत सिंह राजपूत फिल्म ‘सईया जी की जय हो’ में काम करते नजर आयेंगे फिल्म ‘सईया जी की जय हो’ की शूटिंग इन दिनों प्रयाग राज में चल रही है। यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसमें विक्रांत सिंह राजपूत के साथ चांदनी सिंह, जोया खान, प्रीति मौर्या भी नज़र आने वाली हैं।
फिल्म सईया जी की जय हो को लेकर विक्रांत सिंह राजपूत उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि इस फिल्म की कहानी ने मुझे इस फिल्म को करने के लिए प्रेरित किया। फिल्म बेहद ख़ास है और इसकी मेकिंग भी बड़े लेवल पर गंगा यमुना सरस्वती के संगम तट प्रयाग राज में किया जा रहा है।
फिल्म की पूरी टीम बेहद इंटरटेनिंग है। फिल्म का हर किरदार दर्शकों का मन मोह लेगा। उन सबके बीच मेरी भी भूमिका दर्शकों के मन मस्तिष्क पर गहरी छाप छोड़ेगी। इसलिए मेरा आग्रह होगा कि हमारी फिल्म सईया जी की जय हो जब भी रिलीज हो, आप सभी इसे जरुर देखें।