नई दिल्ली, न्यूज़ आईएनवी। बड़ा कदम उठाते हुए भारत सरकार ने करीब 55 लाख मोबाइल नंबर को बंद कर दिया है, ये नंबर फर्जी डॉक्यमेंट से लिए गए थे। सरकार ने ये फैसला साइबर फ्रॉड के मद्देनजर लिया है। ये SIM फर्जी डॉक्यमेंट लगाकर उपयोग किए जा रहे थे, जिससे धोखाधड़ी के मामले बढ़ रहे थे।
संसद में संचार मंत्री देवुसिंह चौहान ने बताया कि ये नंबर फर्जी डॉक्यमेंट की मदद से लिए गए थे। साथ ही करीब 1.32 लाख मोबाइल को भी ब्लॉक किया गया है।