IND vs SA T20 Live Score: भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका (IND vs SA 3rd t20) के बीच तीसरा और आखिरी टी20 मुकाबला जोहान्सबर्ग के न्यू वांडर्स स्टेडियम में आज खेला जा रहा है।सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व वाली भारतीय टीम इस वक्त तीन मैचों की सीरीज में 0-1 से पीछे है। सीरीज में बराबरी करने के लिए सूर्या की ब्रिगेड के लिए मुकाबला अहम रहने वाला है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। India vs South Africa T20 Live Score Updates: भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका (IND vs SA 3rd t20) के बीच तीसरा और आखिरी टी20 मुकाबला जोहान्सबर्ग के न्यू वांडर्स स्टेडियम में खेला जा रहा है।
मैच में साउथ अफीका की टीम के एडन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। सूर्यकुमार यादव के शतक के दम पर भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 202 रन का टारगेट दिया। तीसरे टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने टी20 इंटरनेशनल का चौथा शतक जमाया। उनके अलावा यशस्वी ने 41 गेंदों पर 60 रन की पारी खेली। रिंकू और गिल का बल्ला नहीं चला।
बता दें कि सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व वाली भारतीय टीम इस वक्त तीन मैचों की सीरीज में 0-1 से पीछे है।
अगर बात करें भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच खेली गई टी20 सीरीज की तो बता दें कि दोनों के बीच अब तक 8 टी20 सीरीज खेली गई हैं, जिसमें 4 बार भारत के हाथों जीत लगी है और 2 बार साउथ अफ्रीका को जीत मिली है, जबकि 2 सीरीज ड्रॉ रही है।
भारत बनाम साउथ अफ्रीका की प्लेइंग-11 (IND vs SA 3rd T20 Playing 11)
टीम इंडिया प्लेइंग 11: यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, रविंद्र जडेजा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार।
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग-11: रीजा हेंड्रिक्स, मैथ्यू ब्रीट्जके, एडेन मार्कम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा, एंडिले फेहलुकवायो, लिजाड विलियम्स, नंद्रे बर्गर, केशव महाराज, तबरेज शम्सी।