भारतीय विदेश मंत्रालय ने इसराइल में चल रहे संघर्ष पर नया क्या कहा?

narendra modi
  • इसराइल ने उत्तरी ग़ज़ा में रहने वाले 11 लाख लोगों से 24 घंटों के भीतर इलाक़ा ख़ाली कर दक्षिण की तरफ़ जाने को कहा है.
  • इसराइल ने कहा- अपनी सुरक्षा और बचाव के लिए” ग़ज़ा शहर के लोग इलाक़ा खाली कर दें.
  • यूएन ने कहा है कि ये असंभव है और इसराइल को ये फ़ैसला तुरंत वापस लेना चाहिए.
  • शनिवार से शुरू हमास के हमले में अब तक 1300 इसराइली लोगों की मौत हुई है.
  • इसराइल लगातार गज़ा पर हमले कर रहा है, इस हमले में 1400 लोगों की मौत हो गई है.
  • इसराइल ने ग़ज़ा में बिजली, पानी, खाना, दवाओं की सप्लाई रोक दी है. उसका कहना है कि इसराइली बंधकों को जब तक छोड़ा नहीं जाएगा, ग़ज़ा को ज़रूरी चीज़ों की सप्लाई नहीं मिलेगी.

इसराइल और हमास के बीच बीते सात दिनों से भीषण संघर्ष चल रहा है.

वैसे तो इस क्षेत्र में हिंसा का एक लंबा इतिहास है लेकिन शनिवार को हमास के दक्षिणी इसराइल पर हमले ने इसे अलग रूप दे दिया है. हमास ने इसराइल की सीमा के भीतर ताबड़तोड़ 5000 मिसाइल इसराइल पर दागे.

इसके बाद से ही इसराइल इसे जंग बताते हुए ग़ज़ा पर हमले कर रहा है.

जब ये संघर्ष शुरू हुआ तो एक के बाद एक कई देशों ने अपनी प्रतिक्रिया दी और इससे साफ़ हो गया कि मध्य पूर्व के इस इलाके में चल रही जंग में कौन देश किसके साथ खड़ा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ट्वीट किया, “इसराइल पर हुए आतंकवादी हमलों की खबर से गहरा सदमा लगा है. हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं निर्दोष पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं. हम इस कठिन समय में इसराइल के साथ एकजुटता से खड़े हैं.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here