बस्ती। उत्तर प्रदेश में बस्ती जिले के वाल्टरगंज थाने में तैनात दो उपनिरीक्षक तथा एक हेड कांस्टेबल को पुलिस अधीक्षक ने सोमवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि वाल्टरगंज थाने में तैनात उपनिरीक्षक लक्ष्मी नारायण मिश्रा, अरविंद कुमार राय तथा कांस्टेबल अभिमन्यु शर्मा द्वारा अपने क्षेत्र में गश्त न करने के साथ-साथ कार्यो एवं कर्तव्यों में उदासीनता बरती जा रही थी इसलिए पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी द्वारा तीनों पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उनके विरुद्ध जांच के लिए पुलिस उपाधीक्षक हर्रैया को नामित किया गया है।