बदायूं, न्यूज़ आईएनबी। कोतवाली बिल्सी क्षेत्र के गांव परौली में युवक-युवती की फावड़ा से काटकर हत्या कर दी गई। दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था। युवती के परिजनों ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी युवती के पिता ने कोतवाली जाकर सरेंडर कर दिया। एसएसपी डॉ ओपी सिंह ने मौका मुआयना किया। युवक पक्ष के लोगों ने तहरीर दी है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।