पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज़ मोहम्मद रिज़वान ने श्रीलंका के ख़िलाफ़ अपने मैच जिताने वाले शतक को ग़ज़ा के लोगों के नाम किया है.
उन्होंने सोशल प्लेटफ़ॉर्म एक्स (ट्विटर) पर लिखा, “ये ग़ज़ा के हमारे भाइयों और बहनों के लिए है.”
रिज़वान ने ये पोस्ट बुधवार दोपहर क़रीब 12 बजे किया था और इसे छह घंटे में 45 लाख लोगों ने देखा है.
रिज़वान ने श्रीलंका के ख़िलाफ़ नाबाद 131 रन बनाए और अपनी टीम को रिकॉर्ड जीत दिलाई. उन्हें मैन ऑफ़ द मैच चुना गया.
आईपीएल की टीम राजस्थान रॉयल्स ने रिज़वान तस्वीर साझा करते हुए उन्हें शानदार पारी के लिए बधाई दी.