इसराइल को लेकर अरब के इस्लामिक देशों में बढ़ी हलचल, सऊदी अरब की अहम पहल

इसराइल पर हमास के हमले के बाद अब अरब देशों में हलचल बढ़ती दिख रही है.

एक ओर सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन सलमान ने फ़लस्तीनी क्षेत्र के राष्ट्रपति के अलावा मिस्र और जॉर्डन के साथ बातचीत की है, तो दूसरी तरफ़ अरब लीग में शामिल देशों के विदेश मंत्रियों की बुधवार को आपात बैठक बुलाई गई है.

क्राउन प्रिंस ने फ़लस्तीनी क्षेत्र के राष्ट्रपति महमूद अब्बासी से बात की है और उनसे कहा, ”सऊदी अरब फ़लस्तीनियों के अधिकार, उनकी उम्मीदों, महत्वाकांक्षाओं और शांति के लिए साथ खड़ा है.”

सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस ने पिछले महीने ही फॉक्स न्यूज़ को दिए इंटरव्यू में कहा था कि इसराइल से रिश्ते सामान्य करने की दिशा में वह हर दिन मुकाम के क़रीब पहुँच रहे हैं. दूसरी तरफ़ फ़लस्तीनी नहीं चाहते हैं कि सऊदी अरब इसराइल से संबंध कायम कर उसकी संप्रभुता को मान्यता दे.

कहा जा रहा है कि इसराइल पर हमास ने ऐसे वक़्त में हमला कर सऊदी और इसराइल के रिश्ते सामान्य करने की कोशिश पर पानी फेर दिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here