इसराइल की इंटेलिजेंस कैसे फ़ेल हुई, हमास के हमले के बाद सवालों में मोसाद

Mosad

“हमें नहीं पता कि ये कैसे हो गया.”

ये इसराइली अधिकारियों की प्रतिक्रिया है जब मैंने आज पूछा कि इतने व्यापक संसाधन वाली इसराइली इंटेलिजेंस इस हमले को देख कैसे नहीं पाई?

शनिवार तड़के जब ग़ज़ा पट्टी से इसराइल पर हज़ारों रॉकेट दागे जा रहे थे उसी दौरान दर्जनों हथियारबंद फ़लस्तीनी लड़ाके गज़ा पट्टी और इसराइल के बीच भारी सुरक्षा वाली सीमा को पार करने में सफल रहे.

इसराइल की घरेलू जांच एजेंसी शिन बेत, विदेशों में जासूसी करने वाली ख़ुफ़िया एजेंसी मोसाद और ताक़तवर इसराइली सेना के बावजूद किसी को इस हमले की भनक तक नहीं लगी.

या उन्हें पता लग गया लेकिन उसे रोकने के लिए कुछ कर नहीं सके!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here