गज़ा की सीमाओं पर हज़ारों नियमित और रिज़र्व इसराइली सैनिक जमा हैं. इसराइल की सरकार को अप्रत्याशित स्थिति का सामना करना पड़ रहा है.
दक्षिणी इसराइल से पिछले शनिवार को हमास के अतिवादियों ने क़रीब 150 लोगों को बंधक बना लिया था. इन लोगों को ग़ज़ा में गुप्त स्थानों पर रखा जा रहा है. इन बंधकों में महिलाएं, बच्चे और बुज़ुर्ग शामिल हैं.
अगर इसराइल गज़ा पर ज़मीनी हमले का फ़ैसला लेता है, जैसा कि कुछ लोग उम्मीद कर रहे हैं. ऐसे में आशंका इस बात की है कि क्या ये बंधक जीवित बचेंगे.
समझौते की कितनी संभावना है?
माना जा रहा है कि क़तर, मिस्र और कुछ और देश पर्दे के पीछे से इनमें से कुछ बंधकों की रिहाई की कोशिशें कर रहे हैं.
एक संभावना इस बात की जताई जा रही है कि हमास इसराइल की जेल में बंद 36 फ़लस्तीनी महिलाओं और किशोरों की रिहाई के बदले में बंधकों में से महिलाओं और बच्चों को छोड़ सकता है.