अलीगढ़ : पुलिस कोतवाली में गोली लगने से घायल महिला की मौत, उप-निरीक्षक पर इनाम घोषित

अलीगढ़, न्यूज़ आईएनबी। जिले में एक सप्ताह पहले पुलिस कोतवाली में गोली लगने कारण घायल हुई महिला ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अलीगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने बताया, ‘‘आठ दिसंबर को पुलिस चौकी में उप-निरीक्षक मनोज शर्मा की पिस्तौल से चली गोली इशरत निगार (55) के सिर में लग गई थी। उनका यहां जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में इलाज चल रहा था। बुधवार रात उनकी मौत हो गयी।’’ घटना के बाद से उप-निरीक्षक शर्मा फरार है। 

उन्होंने बताया, ‘‘मनोज शर्मा के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया गया है और उस पर 20,000 रुपये का इनाम भी घोषित किया गया है और गिरफ्तारी के लिए छापे मारे जा रहे हैं।’’ पुलिस अधिकारी के मुताबिक, निगार शुक्रवार को पासपोर्ट सत्यापन के लिए एक पुलिस कोतवाली गई थी, इसी दौरान यह घटना हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here