रात ढाई बजे लगी आग, तीन घंटे के बाद पाया गया काबू
मसौधा/ अयोध्या, न्यूज़ आई एन बी। थाना पूराकलंदर क्षेत्र में प्रयागराज-अयोध्या हाईवे पर पलिया मोड़ वर्कशॉप पर स्थित लक्ष्मी नमकीन फैक्ट्री में रविवार रात करीब 2: 30 शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने 3 घंटे तक कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। अग्निकांड में नमकीन फैक्ट्री में सब कुछ राख हो गया। रात 3 बजे से फायर ब्रिगेड के पांच दमकल और दो टैंकर आग पर काबू पाने के लिए जुटे रहे।
इस अग्निकांड से दो बाइक, फैक्ट्री में लगी मशीनें, जनरेटर और नमकीन बनाने की सामग्री जलकर नष्ट हो गई। गनीमत रही कि फैक्ट्री में कोई कारीगर आदि नहीं थे वरना बड़ा हादसा हो सकता था। थाना प्रभारी रतन कुमार शर्मा ने बताया कि मौके पर जांच की जा रही है।