लखनऊ/ वाराणसी, न्यूज़ आईएनबी। आज सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि है। इस अवसर पर देश के तमाम नेता उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया पर सन्देश लिखकर सरदार पटेल को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि दी है। इस अवसर पर सीएम योगी ने वाराणसी के मलदहिया चौराहे पर स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। सीएम योगी ने कहा कि अखंड भारत निर्माण में सरदार पटेल के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि सरदार साहब आधुनिक भारत के शिल्पकार थे।