Rinku Singh: अब टीम इंडिया से खेलेगा गरीब घर का बच्चा, IPL के स्टार एवं अलीगढ़ जिले के रिंकू सिंह ने कमाई भारतीय टीम में जगह

Rinku Singh: 28 सितंबर से 8 अक्टूबर तक खेले जाने वाले एशियाई खेलों में बीसीसीआई ने पहली बार अपनी टीमें भेजी है। वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैच की टी-20 सीरीज के लिए नजरअंदाज किए जाने के बाद फैंस निराश हो गए थे।

अलीगढ़: 23 सितंबर से चीन के हांगझोउ में शुरू होने जा रहे एशियाई खेलों के लिए बीसीसीआई ने शुक्रवार देर रात भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान किया। 15 सदस्यीय स्क्वॉड में पहली बार रिंकू सिंह को जगह मिली है। यूपी के अलीगढ़ के रहने वाले रिंकू एक साधारण परिवार से आते हैं। बचपन में गरीबी देखने वाले इस धाकड़ बल्लेबाज की जिंदगी आईपीएल ने बदली। कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए आईपीएल 2013 में बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कई मैच विनिंग पारियां खेली थी, जिसके बाद से ही उन्हें टीम इंडिया में शामिल करने की मांग उठने लगी थी। एक ओवर में पांच छक्के मारने वाले रिंकू को आखिरकार उनकी मेहनत का फल मिल ही गया।

टीम इंडिया में चुने जाने के बाद रिंकू सिंह ने भारत की ब्लू जर्सी में केकेआर की पोस्ट शेयर की है। आईपीएल 2022 में कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए सात मैच में 149.53 की स्ट्राइक रेट से 174 रन बनाने के बाद दुनिया की नजर इस युवा तुर्क पर पड़ी। इसके बाद रिंकू ने पिछले सीजन के 14 मैच में 149.53 की स्ट्राइक रेट से 474 रन बनाए, जिसमें चार अर्धशतक शामिल थे। मुश्किल हालातों में गुजरात टाइटंस के गेंदबाज यश दयाल को आखिरी ओवर में एक ओवर में लगातार पांच छक्के लगाते हुए टी-20 टूर्नामेंट के इतिहास की यादगार जीत दिलाई थी। वह पूरे सीजन में नाइटराइडर्स के लिए अच्छा प्रदर्शन करते रहे।

कुल मिलाकर, टी-20 में रिंकू ने 89 मैच में 1768 रन बनाए हैं, जिसमें 10 अर्धशतक शामिल हैं। उन्हें आखिरी बार दलीप ट्रॉफी में सेंट्रल जोन के लिए खेलते हुए देखा गया था, जहां उन्होंने वेस्ट जोन के खिलाफ 30 गेंदों में 40 रन बनाए थे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 19वें एशियाई खेलों के लिए ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तान नियुक्त किया है। रिंकू के अलावा, कई शीर्ष आईपीएल प्रदर्शन करने वालों को राष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया। गौरतलब है कि एशियाई खेलों के लिए भारत ने अपनी कम अनुभवी टीम चुनी है क्योंकि सीनियर मेंस टीम उसी दौरान 2023 वनडे वर्ल्ड कप के लिए व्यस्त होगी। 50 ओवर का आईसीसी टूर्नामेंट भारत में 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक खेला जाएगा।

19वें एशियाई खेलों के लिए टीम इंडिया (सीनियर पुरुष) टीम: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर)।

स्टैंडबाय प्लेयर्स: यश ठाकुर, साई किशोर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुडा, साई सुदर्शन।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here