अलीगढ़ की नुमाइश 1 से 26 फरवरी तक रहेगी। इस दौरान शहर में रूट डायवर्ट रहेगा। यह व्यवस्था 1 फरवरी से नुमाइश समाप्ति तक हर रोज शाम पांच बजे से रात दो बजे तक लागू रहेगी।
राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी (नुमाइश) को लेकर शहर में लगने वाले जाम को देखते हुए पुलिस ने यातायात व्यवस्था में बदलाव कर दिया है। यह व्यवस्था 1 फरवरी से नुमाइश समाप्ति तक हर रोज शाम पांच बजे से रात दो बजे तक लागू रहेगी।
पुलिस अफसरों ने नुमाइश मैदान में जाकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी लिया। उन्होंने कंट्रोल रूम में सीसीटीवी कैमरे देखे। नुमाइश में असमाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जाएगी। एसपी यातायात मुकेश चंद्र उत्तम ने बताया कि यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए कर्मियों को जिम्मेदारी दी गई है। एंबुलेंस एवं आपातकालीन सेवाओं से संबंधित सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधों से मुक्त रहेंगे। उन्होंने नुमाइश आयोजन के दौरान नागरिकों से वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करने की अपील की है।
भारी वाहनों के लिए डायवर्जन
- सभी प्रकार के भारी वाहन (रोडवेज बस, प्राइवेट बस, मिनी बस एवं कामर्शियल) का संचालन मसूदाबाद चौराहे से सारसौल चौराहे की तरफ प्रतिबंधित रहेगा।
- एटा तथा कानपुर की ओर से आने वाली रोडवेज बसें कंपनी बाग, रोडवेज बस स्टैंड तक आ सकेंगी।
- कंपनीबाग से ही बसें वापस नए बाईपास होकर अपने गंतव्य के लिए जाएंगी।
- बुलंदशहर की ओर से आने वाली रोडवेज बसें सारसौल चौराहे तक ही आ सकेंगी। वहीं से नादापुल नए बाईपास होते हुए अपने गंतव्य के लिए जाएंगी।
- आगरा एवं मथुरा की ओर से आने वाली रोडवेज बसें कंपनीबाग रोडवेज बस स्टैंड तक ही आ सकेंगी, वहीं से ही वापस जाएंगी।
- क्वार्सी चौराहे से अतरौली की ओर से आने वाले भारी वाहन शहर में प्रवेश के लिए प्रतिबंधित रहेंगे।
आंतरिक डायवर्जन
शहर में इन मार्गों से गुजरेंगे वाहन
- तस्वीर महल से जेल फाटक फ्लाईओवर होते हुए प्रदर्शनी में जाने वाले समस्त चार पहिया वाहन पूर्णतया प्रतिबंधित रहेंगे।
- तस्वीर महल चौराहे से वाहन डायवर्ट होकर कठपुला, रसलगंज, तहसील तिराहा होते हुए गुजरेंगे।
- सारसौल चौराहे से रसलगंज की ओर जाने वाले चार पहिया एवं छोटे वाहन शहंशाह तिराहा से होली चौक, मसूदाबाद चौराहा होते हुए रसलगंज की तरफ जा सकेंगे।
- रसलगंज से सारसौल की तरफ आने वाले चार पहिया व छोटे वाहन मसूदाबाद चौराहे से होली चौक, शहंशाह तिराहा होते हुए निकाले जाएंगे।
- आईटीआई पुलिस चौकी से डी- विश्वास की तरफ चार पहिया, ऑटो, ई-रिक्शा प्रतिबंधित रहेंगे।
- नगर निगम वर्कशॉप तिराहे से नुमाइश मैदान जीटी रोड की तरफ चार पहिया, ऑटो, ई- रिक्शा प्रतिबंधित रहेंगे।
नो-ट्रैफिक जोन
मसूदाबाद चौराहे से शंहशाह तिराहा, तहसील तिराहे से तस्वीर महल चौराहा, डी-विश्वास तिराहे से आईटीआई चौकी तक नहीं आ सकेंगे वाहन
पार्किंग व्यवस्था
- पुनिया द्वार के अंदर दाहिने एवं बाएं वीआईपी, प्रशासनिक अधिकारियों के वाहन पार्किंग
- नुमाइश मैदान कृष्णांजलि के पास-वीआईपी वाहन पार्किंग
- गेस्ट हाउस के सामने एवं कोहिनूर मंच के पास वीआईपी पार्किंग
- राजेंद्र सिंह अखाड़ा में पार्किंग
- जुपीटर गेस्ट हाउस के सामने नुमाइश मैदान के अंदर पार्किंग
- नलकूप कॉलोनी (विशाल मेगा मार्ट के बराबर से) पार्किंग
- सारसौल रोडबेज बस अड्डा पार्किंग
- आईटीआई चौकी के सामने इंडस्ट्रियल एरिया सड़क के दोनों ओर
- आईटीआई परिसर, आरटीओ टेस्ट ड्राइव सेंटर मैदान पार्किंग
- तस्वीर महल चौराहे से आगे दीवानी न्यायालय के पास पार्किंग