फरारी काट रहे सपा नेता की ओर से पत्र में कहा गया है कि उन दोनों के बीच के संबंधों की जानकारी मॉडल के मोबाइल की चेट, कॉल डिटेल, इंस्टा एकाउंट की डिटेल से निकलवाई जा सकती है। उसके द्वारा कब कब किस-किस जरूरत पर रुपये दिए गए हैं। मॉडल के द्वारा रुपये कब-कब कैसे कैसे मांगे गए हैं। उसने कभी यह नहीं कहा कि वह अविवाहित है।
अलीगढ़ महानगर के क्वार्सी इलाके में मॉडल संग दुष्कर्म के आरोपी सपा नेता कौशल दिवाकर को पुलिस अभी गिरफ्तार नहीं कर पाई है। वहीं सपा नेता ने डाक के जरिये डीआईजी व एसएसपी को पत्र भेजकर खुद के मॉडल संग रिश्तों की सच्चाई बताई है। मामले में खुद को न्याय दिलाने का अनुरोध किया है।
फरारी काट रहे सपा नेता की ओर से पत्र में कहा गया है कि उन दोनों के बीच के संबंधों की जानकारी मॉडल के मोबाइल की चेट, कॉल डिटेल, इंस्टा एकाउंट की डिटेल से निकलवाई जा सकती है। उसके द्वारा कब कब किस-किस जरूरत पर रुपये दिए गए हैं। मॉडल के द्वारा रुपये कब-कब कैसे कैसे मांगे गए हैं। उसने कभी यह नहीं कहा कि वह अविवाहित है।
उसने दुष्कर्म के बाद किस दबाव में गिफ्ट लिए। उसने पहले यह बातें क्यों नहीं बताईं। मुंबई की जिस घटना की बात कही जा रही है, वहां की रूममेट से भी सच जान लिया जाए। अंत में कहा है कि यह मुकदमा साजिश व रंजिश के तहत दर्ज कराया गया है। इसकी जांच कराकर न्याय दिलाया जाए। इधर, पुलिस सपा नेता के खिलाफ गैर जमानती वारंट ले चुकी है और अब जल्द कुर्की आदेश प्राप्त करने की तैयारी है।