हर कोई कर्ज से परेशान है। उसे कर्च से छुटकारा नहीं मिल रहा है। लेकिन इस कर्च से मुक्ति दिलाने के लिए अगर सच्चे मन से हम भगवान हनुमान जी का उपाय करते हैं तो हमें कर्च से मुक्ति मिल सकती है। कर्ज के इस संकट को दूर करना चाहते हैं तो संकट मोचन भगवान हनुमान की आराधना जरूर करना चाहिए। पौराणिक मान्यता के अनुसार भगवान हनुमान जी हर संकट से मुक्ति दिलाने वाले हैं। इस बारे में आराध्या शक्ति पीठ के आचार्य रमाकांत दिक्षीत के अनुसार हनुमान जी की पूजा के लिए मंगलवार का दिन बहुत ही शुभ माना जाता है। कर्ज से मुक्ति पाने के लिए 21 मंगलवार तक हनुमान मंदिर में पूजा करना चाहिए और मंगलवार का व्रत रखना चाहिए। ऐसे करने से कर्ज का बोझ जल्द दूर हो जाता है। मंगलवार को हनुमान चालीसा और बजरंग बाण का भी पाठ करना चाहिए। मंगलवार को प्राता काल उठकर लाल रंग के वस्त्र पहन कर पूजा में बैठना चाहिए। हनुमान जी की प्रतिमा या मूर्ति को आसन पर रख कर व्रत का संकल्प लेने के बाद धूप दीप जलाकर पूजा शुरू करना चाहिए। पूजा के समय भगवान महावीर बजरंग वली को लाल रंग के फूल, वस्त्र औ सिन्दूर आदि चढ़ाना चाहिए। उस के बाद हनुमान चालीसा, बजरंग बाण या सुंदरकांड का पाठ करना चाहिए। उन्हें गुड़ और चने का भोग पसंद है। गुड़ और चने का भोग लगाए। ऐसा करने से आपको कर्ज से मुक्ति मिलने के साथ ही लाभ होना शुरू हो जाएगा