बहराइच: नीम के पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, फोरेंसिक टीम के साथ पुलिस ने की जांच

जैतापुर/बहराइच, न्यूज़ आई एन बी। जिले के ग्राम भौंरी निवासी युवक का शव नीम के पेड़ से लटका मिला। पिता की सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फोरेंसिक टीम ने भी जांच की है। मौत कैसे हुई है, अभी इसकी जानकारी नहीं हो सकी है।

बौंडी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भौंरी निवासी राजाराम उर्फ पिंटू (22) अपने पिता बंटाऊ के साथ रहता था। मां की मौत बचपन में ही हो गई थी। परिवार में और कोई नहीं था। पिता पुत्र सोमवार रात को खाना खाने के बाद सो गए। मंगलवार सुबह चार बजे पिता ने उठकर देखा तो बेटा बिस्तर से गायब था। 

बाहर निकलकर खोजबीन की तो बेटे का शव पास में स्थित नीम के पेड़ से लटक रहा था। इस पर पिता रोने लगा। घटना की जानकारी थाने में दी। प्रभारी निरीक्षक अंजनी कुमार राय पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे। फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। पुलिस ने जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि जांच के बाद मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here