अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि ग़ज़ा के एक अस्पताल में हुए धमाके के पीछे फ़लस्तीनी चरमपंथियों का हाथ हो सकता है.
बुधवार को इसराइल के दौरे पर पहुंचे बाइडन ने इस घटना पर इसराइल के बयान का समर्थन किया.
इसराइल पहुंचने के बाद बाइडन ने कहा कि वो इस धमाके से काफी दुखी हैं और क्रोधित हैं.
इसराइली सेना का कहना है कि यह एक फ़लस्तीनी रॉकेट था जो निशाने पर गिरने में नाकाम रहा और अस्पताल पर गिरा, धमाका इसी कारण हुआ.