उच्च शिक्षा निदेशालय ने शिमला और मंडी विश्वविद्यालयों के अधीन आने वाले सभी कॉलेज प्रिंसिपलों को इस बाबत निर्देश जारी कर दिए हैं।
हिमाचल प्रदेश के डिग्री और संस्कृत कॉलेजों में दाखिलों की तिथि 31 जुलाई तक बढ़ा दी है। उच्च शिक्षा निदेशालय ने शिमला और मंडी विश्वविद्यालयों के अधीन आने वाले सभी कॉलेज प्रिंसिपलों को इस बाबत निर्देश जारी कर दिए हैं। बीते दिनों निदेशालय ने 22 जुलाई तक दाखिलों की तारीख बढ़ाई थी।
बंद हुए 37 मिडल स्कूलों का दैनिक वेतन भोगी स्टाफ होगा स्थानांतरित
शिमला। उच्च शिक्षा निदेशालय ने बंद किए गए विद्यार्थियों की शून्य संख्या वाले 37 मिडल स्कूलों में कार्यरत दैनिक वेतन भोगी स्टाफ को अन्य स्कूलों में स्थानांतरित करने के निर्देश दिए हैं। शनिवार को निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने बताया कि इस स्टाफ को रिक्त पदों वाले स्कूलों में भेजा जाएगा।