पाकिस्तानी सीमा हैदर (Pakistani Seema Haider) मामले में बड़ी खबर सामने आई है. किसी तीसरे शख्स की मदद से पूरी तैयारी के साथ सीमा को भारतीय सीमा (India Border) में दाखिल करवाया गया था. सीमा ने बकायदा पूरी तैयारी के साथ अपना ड्रेसअप इस तरीके से किया था कि वह ग्रामीण भारतीय महिला लगे, ना कि बाहर के देश की महिला
पाकिस्तानी सीमा हैदर मामले (Seema Haider Case) की जांच कर रही केन्द्रीय जांच एजेंसियों को अहम जानकारी मिली है. किसी तीसरे शख्स की मदद से पूरी तैयारी के साथ सीमा को भारतीय बॉर्डर में दाखिल करवाया गया था. खुफिया एजेंसी सूत्रों के मुताबिक, सीमा ने बकायदा पूरी तैयारी के साथ अपना ड्रेसअप इस तरीके से किया था कि वह ग्रामीण भारतीय महिला लगे. सीमा को इस तरीके से तैयार करने के लिए पेशेवर लोगों की मदद ली गई थी.