50 साल की उम्र में ट्विंकल खन्ना ने हासिल की मास्टर्स डिग्री, अक्षय कुमार ने किया इमोशनल पोस्ट

ट्विंकल खन्ना

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना ने यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन से पोस्ट ग्रेजुएशन पूरा कर लिया है। टिंवकल खन्ना ने लंदन की गोल्डस्मिथ्स यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएशन पूरा किया है। ट्विंकल खन्ना ने इंस्टाग्राम पर वीडियो और फोटो शेयर किया हैं जिसमें उन्होंने लिखा, और यह रहा ग्रेजुएशन डे। गोल्डस्मिथ्स में मेरा पहला दिन ऐसा लगता है जैसे कल या कई साल पहले की बात हो। 

एक धूप वाला दिन, एक सुंदर साड़ी और मेरे साथ मेरा परिवार इस दिन को जितना मैंने कभी सोचा था उससे भी अधिक परिपूर्ण बना देता है। एक ऐसा चरण आता है जब बढ़ने का सबसे आसान तरीका क्षैतिज रूप से होता है, लेकिन हमें असंख्य अन्य तरीकों से बढ़ने के लिए खुद को प्रेरित करना पड़ता है। सहमत होना? असहमत?’ टिंवकल खन्ना के पति और अभिनेताअक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर ट्विंकल के साथ उनके ग्रेजुएशन डे की एक तस्वीर पोस्ट की और लिखा, दो साल पहले जब आपने मुझसे कहा था कि आप फिर से पढ़ाई करना चाहती हैं, तो मुझे आश्चर्य हुआ कि क्या आपका यही मतलब था। 

लेकिन जिस दिन मैंने आपको इतनी मेहनत करते और घर, करियर, अपने और बच्चों के साथ-साथ एक पूर्ण छात्र जीवन को मैनेज करते हुए देखा, मुझे पता चला कि मैंने एक सुपरवुमन से शादी करी है। आज तुम्हारे ग्रेजुएशन पर, मैं यह भी चाहता हूं कि मैंने थोड़ी और पढाई की होती ताकि मुझे इतने शब्द मिल सकें कि मैं तुम्हें बता सकूं कि तुम मुझे कितना गर्व महसूस कराती हो, टीना। बधाई हो और मेरा सारा प्यार।

1 COMMENT

  1. Just wanted to let you know how impressive I find your article to be. The clarity of your post is remarkable, leading me to believe that you are an authority on this subject. If it’s okay with you, I’d like to subscribe to your feed in order to be notified of future posts. Your work is truly appreciated. Please continue this gratifying endeavor.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here