कमरा नंबर 68 में रहने वाले छात्रों को छात्रावास से किया निलंबित
प्रयागराज, न्यूज़ आईएनबी। बुधवार की शाम पीसीबी छात्रावास में बम धमाके के बाद दो छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिन्हें बेली अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें स्वरूप रानी मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया। जहां दोनों घायल छात्रों का इलाज चल रहा है। घटना के बाद इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने कड़े कदम उठाए हैं। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ राकेश सिंह ने पत्र जारी कर बताया कि 13 दिसंबर को घटित सर पीसीबी छात्रावास में बम विस्फोट में घायल छात्र से जुड़ी घटना को विश्वविद्यालय प्रशासन ने गम्भीरता से लिया है। बम बनाने के आरोपित छात्रों के अभिभावकों को पत्र भेजकर विश्वविद्यालय में बुलाया गया है तथा जिन अन्तेवासियों को कक्ष आवंटित था, उनका छात्रावास में पंजीकरण निरस्त कर उन्हें निलम्बन एवं कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
छात्रावास अधीक्षकों संरक्षकों की कुलानुशासक के साथ बैठक में तय हुआ कि अधीक्षक छात्रावास में अवैध रूप से रह रहे छात्रों के विषय में सम्पूर्ण जानकारी साझा करेंगे तथा छात्रावास में औचक निरीक्षण किया जायेगा। प्रयागराज पुलिस प्रशासन से कुलानुशासक की वार्ता क्रम में तय हुआ कि शीघ्र ही छात्रावासों से अवैध लोगों को बाहर किया जायेगा तथा समन्वय स्थापित करके छात्रावासों की अनुशासन व्यवस्था में सुधार किया जायेगा। स्थानीय पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने कुलानुशासक से वार्ता करके छात्रावासों की अनुशासन व्यवस्था सुधारने की दिशा में प्रभावी एवं हर सम्भव सक्रिय सहयोग का आश्वासन दिया है।