लखनऊ, न्यूज़ आईएनबी। राजधानी लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र में गुरुवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार बस ने स्कूटी सवार मां-बेटे को कुचल दिया। इसके बाद चालक मौके से बस लेकर फरार गया। वहीं इस सड़क हादसे में स्कूटी सवार मां गंभीर रूप से घायल हो गई और मासूम बच्चे की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि पीजीआई थाना क्षेत्र में एक महिला स्कूटी से अपने 12 वर्षीय बच्चे के साथ जा रही थी। तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रही बस ने स्कूटी सवार मां-बेटे को कुचल दिया। कुचलने के बाद ड्राइवर बस लेकर फरार गया। वहीं इस सड़क हादसे में 12 वर्षीय अभिमन्यु की दर्दनाक मौत हो गई। साथ ही स्थानीय लोगों ने मां को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया है।