लखनऊ में स्कूली नेशनल एथलेटिक्स प्रतियोगिता में शामिल होने पहुंचे दूसरे राज्यों के बच्चे, हुआ स्वागत, शिक्षा विभाग की तैयारी पूरी

लखनऊ, न्यूज़ आईएनबी: लखनऊ में पहली बार माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से शुरू होने जा रही स्कूली नेशनल एथलेटिक्स प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए दूसरे राज्यों के बच्चे भी आज से आने शुरू हो चुके हैं। दूसरे राज्यों के बच्चे लखनऊ पहुंचकर बेहद खुश हैं। ये बच्चे गुरुगोविंद सिंह स्पोर्ट कॉलेज में 16 दिसंबर से शुरू होने जा रही है नेशनल एथलेटिक्स प्रतियोगिता में अपनी अपनी प्रतिभा का परिचय देंगे।

इस प्रतियोगिता में  बड़ी बात ये है कि इसको पूरा देश देखेगा। प्रतियोगिता के आयोजन के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधिकारी बीते 15 दिनों से कड़ी मेहनत कर सारी तैयारियां कर रहे थे। अब लगभग तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। बच्चे अपनी प्रतिभा को दिखा सके इसके लिए स्पोर्ट कॉलेज भी एक बड़े मंच के रूप में तैयार है। इस प्रतियोगिता की तैयारी में अपर मुख्य सचिव माध्यमिक दीपक कुमार, माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ महेन्द्र देव सहित, संयुक्त शिक्षा निदेशक भवगती सिंह के साथ लखनऊ मंडल जेडी माध्यमिक डॉ प्रदीप कुमार व डीआईओएस राकेश कुमार सहित उनकी पूरी टीम की अहम भूमिका रही है।

लखनऊ पहुंचे इन राज्यों के बच्चे, रहने की भी दी गई व्यवस्था

कश्मीर, त्रिपुरा, लक्ष्यदीप, उड़ीसा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा सहित करीब एक दर्जन राज्यों के बच्चे लखनऊ पहुंचे हैँ। इसके अलावा अन्य राज्यों के बच्चे रास्ते में हैँ। वह भी शाम तक या कल तक पहुंच जायेंगी। प्रतियोगिता की शुरूआत 16 दिसंबर से सुबह से होगी। लखनऊ मंडल जेडी माध्यमिक डॉ प्रदीप कुमार ने अमृत विचार से बातचीत में बताया कि सभी राज्यों के बच्चों के रुकने के लिए उचित व्यवस्था की गई है। इनके खाने का भी इंतजाम किया गया है। 

प्रतियोगिता jpg
सीएम योगी करेंगे उद्घाटन

इस प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ बातौर मुख्य अतिथि के रूप में करेंगे। प्रतियोगिता की खास बात है ये भी है कि इसमें सरकारी और प्राइवेट सभी बच्चे एक साथ शामिल होंगे। प्रतियोगिता में माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी सहित यूपी के खेल मंत्री भी शामिल हो सकते हैं। 

गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट कॉलेज में होगा आयोजन

अपर मुख्य सचिव माध्यमिक दीपक कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता का आयोजन कुर्सी रोड स्थित गुरू गोविंद सिंह स्पोर्ट कॉलेज में किया जायेगा। ये प्रतिेयोगिता 16 से 20 दिसंबर तक आयोजित की जायेगी। प्रतियोगिता की सभी तैयारियां माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से पूरी कर ली गई हैं। अधिकारियो की भी जिम्मेदारी तय कर दी गई है। 

स्पोर्ट्स प्रतियोगिता jpg
कुल 44 इकाइयों की टीमें करेंगी प्रतिभाग

अपर मुख्य सचिव ने बताया कि बालक/बालिकाओं की राष्ट्रीय स्कूली एथलेटिक्स प्रतियोगिता में अलग-अलग राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और संगठनों सहित कुल 44 इकाइयों की टीमों के लगभग 1000 बालक व बालिका, कोच और टेक्निकल अफसर लखनऊ आएंगे। 

माध्यमिक शिक्षा निदेशक करेंगे अध्यक्षता

माध्यमिक शिक्षा निदेशक डा. महेन्द्र देव की अध्यक्षता में गठित आयोजन समिति में संयुक्त शिक्षा निदेशक भगवती सिंह, गणेश कुमार व डा. प्रदीप कुमार, अपर राज्य परियोजना निदेशक (समग्र शिक्षा) विष्णुकान्त पांडेय, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अजय कुमार सेठी, जिला विद्यालय निरीक्षक लखनऊ राकेश कुमार पांडेय को सदस्य और सहायक शिक्षा निदेशक (खेल) शिवानी को सदस्य सचिव बनाया गया है। वहीं राष्ट्रीय स्कूली एथलेटिक्स प्रतियोगिता में आने वाले मेहमानों की आवास, परिवहन, भोजन तथा चिकित्सा व सुरक्षा व्यवस्था के लिए  जेडी माध्यमिक लखनऊ मंडल प्रदीप कुमार और उप शिक्षा निदेशक लखनऊ रेखा दिवाकर को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।

इसके अलावा विष्णुकान्त पांडेय और संयुक्त निदेशक विकास श्रीवास्तव को मंच सज्जा, प्रचार-प्रसार व मीडिया प्रबंधन तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए नोडल अधिकारी बनाया गया है। नोडल अधिकारियों के अधीन अन्य अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here