अलीगढ़।महानगर के चर्च कम्पाउण्ड में भारत रत्न और पूर्व प्रधानमन्त्री स्व.इन्दिरा गांधी का जन्म दिवस मनाया गया। इस दौरान यहां पर उनकी तस्वीर पर माल्यापर्ण करके उन्हें याद किया गया और उसके बाद एक विचार गोष्ठी का कार्यक्रम आयोजित किया गया जहां पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उन्हें शत शत नमन किया। इस कार्यक्रम में यहां पर कांग्रेस सेवादल के जिलाध्यक्ष अलोक गौड़ तथा कांग्रेस अल्प संख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव विंसेंट जोयल व कांग्रेस के पूर्व नगर अध्यक्ष जेड.आर. शेरवानी,महिला कांग्रेस की पूर्व जिला अध्यक्ष तनूजा देशराजन,शमशुल प्रधान,डॉ.शेरपाल सविता और ताज मोहम्मद मेव ने संचालन करते हुए इन्दिरा जी के जीवन पर अपने अपने विचार प्रकट किये। खास बात ये है कि इस कार्यक्रम में कांग्रेस की महिला नेत्रियों को सम्मानित भी किया गया जिनमें नीतू,नफीसा शेरवानी,सीता शर्मा,तनूजा देशराजन,लता गौतम,रवि, सन्तोष,तस्लीम,जाकिर,अनीता करोतिया और शान्ति भारद्वाज आदि महिलाओ का सम्मान किया गया और सभी ने यह संकल्प लिया कि इन्दिरा जी के द्वारा देश के लिए किये गये संघर्षों से प्रेरणा लेकर वह देश व कांग्रेस को मजबूत करने का बीड़ा उठाते हैं। इस दौरान यहां उपस्थित कांग्रेसीजनों में इरशाद सलीम, राकेश देशराजन,नूरुल हसन,सौरभ पाराशर, सय्यद शहजाद,सागर सिंह तोमर, बीरेन्द्र शाह गुड्डू,हरेन्द्र मित्तल,मो. सलीम, ठाकुर शैलेन्द्र सिंह,जाकिर हुसैन,ललित प्रजापति,सगीर कुरैशी. आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट न्यूज़ आईएएनबी अलीगढ़