रायपुर। भाजपा के वरिष्ठ विधायक राम विचार नेताम छत्तीसगढ़ विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर होंगे। राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने आज यहां राजभवन में भी नेताम को विधानसभा सदस्य की शपथ दिलाई। नेताम ने छत्तीसगढ़ी में शपथ ग्रहण की। इस मौके पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय,विधानसभा अध्यक्ष डा.चरणदास महंत,उप मुख्यमंत्री अरूण साव,पूर्व मुख्यमंत्री द्वय डा.रमन सिंह एवं भूपेश बघेल, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल समेत कई विधायक एवं गणमान्य लोग मौजूद थे।
नेताम 19 दिसम्बर से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र में नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलवायेंगे और विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव सम्पन्न करवायेंगे।निर्वाचित अध्यक्ष के कार्यभार ग्रहण करने तक वह सदन की कार्यवाही का संचालन करेंगे।