फिट इंडिया प्रतियोगिता से युवाओं में व्यायाम और योग के प्रति बढ़ेगा रुझान : प्रोफेसर रिजवी

फिट इंडिया कार्यक्रम
फिट इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत युवाओं को प्रेरित करने के उद्देश्य से एएमयू गेम्स कमेटी के जिम्नेज़ियम क्लब में आज बेंच प्रेस, पुश जर्क, मेडिसिन थ्रो बाल, डेड लिफ्ट, बैक स्क्वाट की जनपदीय प्रतियोगिता संपन्न हुई ।

अलीगढ़: फिट इंडिया अभियान के प्रति जागरूकता हेतु युवा एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देश पर 23 अगस्त से 31 अगस्त तक राष्ट्रीय खेल दिवस सप्ताह के अवसर पर फिट इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत युवाओं को प्रेरित करने के उद्देश्य से एएमयू गेम्स कमेटी के जिम्नेज़ियम क्लब में आज बेंच प्रेस, पुश जर्क, मेडिसिन थ्रो बाल, डेड लिफ्ट, बैक स्क्वाट की जनपदीय प्रतियोगिता संपन्न हुई । विभिन्न स्पर्धा में दर्जनों युवाओं ने प्रतिभाग किया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एएमयू गेम्स कमेटी के सचिव प्रोफेसर सय्यद अमजद अली रिजवी, विशिष्ट अतिथि नवाब हैदर अली खान असद तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता जिम्नेजियम क्लब के अध्यक्ष प्रोफेसर मजहर अब्बास द्वारा किया गया । इस अवसर पर जनपद के सक्रिय खेल संगठनों एवं पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया । सम्मानित होने वालों में कुश्ती से भगत सिंह बाबा, शुऐब, वॉलीबॉल से प्रेम सिंह लोधी, अवधेश कुमार राजेव स्केटिंग से प्रदीप रावत, टी टी – रजनीश जैन पंजा कुश्ती से नवीन कुमार बिट्टू, कबडडी से गजेंद्र तिवारी, कराटे से मिर्जा वसीम बेग, वेट लिफ्टिंग से मोहम्मद रिज़वान एथलेटिक्स हीरा सिंह, वीरेंद्र कुमार , ताइक्वांडो शालनी चौहान, राजीव चौहान को मिला । विजेताओं को मुख्य अतिथि सैयद अमजद अली रिजवी जिम्नेजियम अध्यक्ष प्रोफेसर मज़हर अब्बास, विशिष्ट अतिथि नवाब हैदर अली खान असद, फुटबॉल क्लब के अध्यक्ष डा. मोहम्मद अनस, डा. शमशाद, ने संयुक्त रूप से मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान किये।
संचालन मज़हर उल कमर ने किया । निर्णायक मंडल में मोहम्मद रिजवान, कप्तान मोहम्मद शोएब कुरैशी, कुश्ती प्रशिक्षक राकेश चौधरी रहे । कार्यक्रम का समापन यूनिवर्सिटी तराना और राष्ट्रीय गान से हुआ ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here