लखनऊ, न्यूज़ आईएनबी। एसजीपीजीआई के ओल्ड बिल्डिंग स्थित ओटी में आज भीषण आग लग गई। इस घटना में एक महिला और एक बच्चे की मौत भी हो गई है।। जिस ओटी में आग लगी, वह एंडोक्राइन सर्जरी विभाग की बताई जा रही है। मौके पर राहत एवं बचाव कार्य चल रहा है। इस दुर्घटना का सीएम योगी ने संज्ञान लिया है। उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों और फायर बिग्रेड की टीमों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य तेजी से करने का निर्देश दिया है। सीएम ने सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की है। साथ ही अधिकारियों को मौके पर जाकर घायलों के समुचित इलाज का भी निर्देश दिया है।
वहीँ इस दुर्घटना को लेकर यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पूरी घटना के कारणों की जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि इसको लेकर जो भी जिम्मेदार होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।