देहरादून: अनुपम खेर पहुंचे लैंसडाउन, आगामी फिल्म की शूटिंग की चल रहीं तैयारियां

देहरादून, न्यूज़ आईएनबी। बॉलीवुड अभिनेता व निर्देशक अनुपम खेर इन दिनों अपनी नई मूवी की शूटिंग के लिए लोकेशन तलाशने लैंसडाउन पहुंचे हैं। उनकी टीम यहां जीएमवीएन के टिप इन टॉप स्थित विरासत भवन में ठहरी है। 

सूत्रों के अनुसार उन्होंने अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए लैंसडाउन में चार होटल बुक कराए हैं। बुधवार देर शाम यहां पहुंचकर उन्होंने सबसे पहले देवी माता मंदिर में माथा टेका और क्षेत्र का भ्रमण किया। बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग के लिए नगर व निकटवर्ती क्षेत्रों में आगामी 10 फरवरी से 30 अप्रैल तक के लिए होटलों की बुकिंग कराई गई है। भ्रमण के दौरान उन्होंने लैंसडाउन के जंगलों समेत सैन्य क्षेत्र की कई लोकेशन देखी थी।

जबकि लैंसडाउन वन प्रभाग के जंगलों की भी उन्होने प्रभागीय वनाधिकारी से मिलकर वीडियो देखी, जो उन्हें काफी पसंद आई थी। अनुपम खेर की लैंसडाउन में प्रस्तावित नई फिल्म की शूटिंग को लेकर क्षेत्रीय जनता में भी काफी उत्साह बना हुआ है। उनके प्रशंसक अनुपम खेर से मिलकर फोटो खींच कर अपनी स्मृति में कैद कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here