जालौन: पुलिस मुठभेड़ मे गोकशी करने वाले चार तस्कर गिरफ्तार, दो हुए घायल

घायल हुए तस्करों में एक पर 14 तो दूसरे पर पांच मुकदमें दर्ज 

जालौन, न्यूज़ आईएनबी। भोर के समय एसओजी, सर्विलांस और कोंच पुलिस की संयुक्त टीम ने गोकशी करके तस्करी करने वालों के विरुद्ध धरपकड़ अभियान चलाया। इसमें अंतर्जनपदीय गो-तस्करों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इसमें दो तस्करों के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गए, यह देख भाग रहे दो अन्य को पुलिस के ने गिरफ्तार कर लिया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनके पास से अवैध असलाहा सहित गोकशी करने वाले औजार भी बरामद हुए। पुलिस अब पूछताछ कर रही है।
 
जालौन पुलिस अधीक्षक ईरज राजा के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे हैं ऑपरेशन लंगड़ा के तहत कोंच कोतवाल नागेंद्र पाठक के साथ एसओजी प्रभारी सत्येंद्र सिंह व सर्विलांस टीम ने दलबल के साथ संयुक्त रूप से कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान कोच कोतवाली क्षेत्र के महेशपुर रोड पर भोर के समय चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान एक लोडर को रोकने का प्रयास किया तो उसमें सवार हिस्ट्रीशीटर समेत उसके साथियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की जिसमें फायरिंग करते हुए भाग रहे कल्ला पुत्र लियाकत उम्र 36 वर्ष निवासी मोहल्ला आराजी लाइन थाना कोंच व मुन्ना उर्फ अफसर पुत्र नूर सफी उम्र 45 वर्ष निवासी मोहल्ला आराजी लाइन थाना कोंच के पैर में गोली लगने से वह तड़पते हुए घायल हो गए। 

वहीं भाग रहे तस्कर सईद पुत्र शहजाद उम्र 30 वर्ष निवासी मोहल्ला आराजी लाइन थाना कोंच व सोनू पुत्र शहजाद उम्र 28 वर्ष निवासी मोहल्ला आराजी लाइन थाना कोंच ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया जिन्हें गिरफ्तार कर लिया है। तलाशी के दौरान तस्करों के पास से तमंचा, कारतूस एवं गोकशी करने वाले औजार सहित चार गोवंश भी बरामद किए है। वहीं क्षेत्रधिकारी कोच उमेश पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि अंतर्जनपदीय गोकाशी करने वाले तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा था इस दौरान पुलिस को चेकिंग के दौरान सफलता मिली है जिसमें कल्ला के खिलाफ 14 मुकदमे दर्ज हैं तो वहीं दूसरे मुन्ना के ऊपर पांच मुकदमे दर्ज है। वहीं अन्य के खिलाफ अपराधिक इतिहास तलाशा जा रहा है उचित कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को जेल भेजा जाएगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here