अमरोहा। अमरोहा के सैदनगली के गांव अल्लीपुर भूड़ में दर्दनाक हादसा हो गया है। घर में सो रहे सात लोगों में से पांच की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि परिवार अंगीठी जलाकर सोया था, जिसके कारण दम घुटने से यह हादसा हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
घटना सैद नगली थाने के अल्लीपुर भूड़ गांव की है। रात को खाना खाकर पूरा परिवार सो गया। शाम तक जब मोहल्ले के लोगों ने किसी को घर से बाहर निकलते नहीं देखा तो गेट तोड़कर अंदर घुस गए। जहां बच्चों समेत पांच लोग मृत पाए गए। जबकि दो की सांसें चल रही थीं, दोनों की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि परिवार ठंड से बचने के लिए घर में अंगीठी जलाकर सोया था। धुएं के कारण दम घुटने से मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलते ही सीओ समेत पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।