मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने अपनी आने वाली फिल्म वेलकम टू द जंगल का बीटीएस वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। अक्षय ने सोशल मीडिया पर फिल्म वेलकम टू द जंगलके सेट से एक बीटीएस वीडियो शेयर किया है जिसमें उनके साथ संजय दत्त नजर आ रहे हैं। अक्षय घुड़सवारी करते दिखाई दिए तो वहीं संजय दत्त बाइक से उनका पीछा करते हुए नजर आ रहे हैं।
इस वीडियो को शेयर कर अक्षय ने लिखा,क्या कोइंसीडेंट हैं। आज हम लोग वेलकम रिलीज होने के 16 साल सेलिब्रेट कर रहे और आज ही हम लोग इस फिल्म के तीसरे पार्ट की शूटिंग भी कर रहे हैं।’वेलकम टू द जंगल. ये और भी ज्यादा बेहतरीन हो गया क्योंकि इसमें संजू बाबा भी हैं, आपको क्या लगता है?’
‘वेलकम टू द जंगल’ मल्टी स्टारर फिल्म है। इसमें अक्षय के अलावा अरशद वारसी, संजय दत्त, श्रेयस तलपड़े, लारा दत्ता, कृष्णा अभिषेक और रवीना टंडन के अलावा कई स्टार्स हैं।वेलकम टू द जंगल’ क्रिसमस के मौके पर 20 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।