वार्ष्णेय पहल ने नंदोत्सव में जमकर मचाया धमाल,लुटाए उपहार

वार्ष्णेय पहल ने नंदोत्सव में जमकर मचाया धमाल,लुटाए उपहार
वार्ष्णेय पहल ने नंदोत्सव में जमकर मचाया धमाल,लुटाए उपहार

अलीगढ़: वार्ष्णेय समाज की सेवा में समर्पित संगठन वार्ष्णेय पहल द्वारा जी.टी.रोड स्थित एक होटल में नंदोत्सव आयोजित किया गया। इस नंदोत्सव में सभी ब्रजवासियों ने अजन्मा के जन्म की खुशी में जमकर उत्सव मनाया। कार्यक्रम के अंतर्गत राधा कृष्ण नृत्य प्रतियोगिता, राधा नृत्य प्रतियोगिता,यशोदा नृत्य प्रतियोगिता, श्री कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों का सम्मान किया गया।इसके बाद वहां नंद बाबा एवं यशोदा के रूप में पधारे श्री मोहित गुप्ता मेडिकल और राधिका गुप्ता ने अपने यहां नंदलाल के जन्म की खुशी में उपहार बांटे और वहां उपस्थित सभी लोगो ने कान्हा को अपना स्नेह आशीष प्रदान किया। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शहर विधायक मुक्ता संजीव राजा ने कार्यक्रम की शोभा बड़ाई। प्रतियोगिता में निर्णायक भावना गुप्ता,कनक जलाली, वंदना गुप्ता रही। इस कार्यक्रम के दौरान धार्मिक प्रश्नोत्तरी में वहां उपस्थित विजयी दर्शकों का उपहार देकर सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन विष्णु कुमार बंटी व अतुल राजाजी ने किया। इस कार्यक्रम के संयोजक गौरव सीमेंट, यतेंद्र वार्ष्णेय बिट्टू,अर्जुन वार्ष्णेय,हिमांशु गुप्ता,नरेश वार्ष्णेय,मोहित वार्ष्णेय, के साथ साथ संगठन अध्यक्ष अमित गुप्ता कोनार्क ,महामंत्री गौरव काका, अतुल राजाजी, अमित गुप्ता छोटू,सोनू गुप्ता,गौरव मेडिकल,राजीव धर्मकांटा,राहुल क्लासिक, अमित बालाजी,जितेंद्र टी डी, शोहित वार्ष्णेय के साथ समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here