वर्ष 2019- 2020 तक के जीएसटी नॉन फ्रॉड सेक्शन 73 के सभी नोटिसों का हुआ निस्तारण

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की एक आवश्यक बैठक प्रांतीय महामंत्री एवं महानगर अध्यक्ष

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की एक आवश्यक बैठक प्रांतीय महामंत्री एवं महानगर अध्यक्ष सतीश माहेश्वरी की अध्यक्षता में समर्पण कॉम्प्लेक्स रेलवे रोड कार्यालय पर हुई। सतीश माहेश्वरी ने बताया कि 31 अगस्त समाप्ति के बाद अब जीएसटी के सेक्शन 73 के वर्ष 2019- 2020 तक के सभी नोटिसों का निस्तारण हो गया है, व्यापारी अपने पोर्टल पर चेक करले और अब कोई नई मांग जारी करने की समय सीमा समाप्त हो चुकी है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय वार्ष्णेय ने कहा कि सरकार बजट 2024/2 के द्वारा जीएसटी के सेक्शन 128A की घोषणा तो कर दी व बजट पास कर गजट भी हो गया, परंतु इसके प्राविधान जीएसटी के सेक्शन 128 A को लागू करने का नोटिफिकेशन जारी न करने से व्यापारी असमंजस में है, इस कारण न तो अपील ही कर पा रहे और न ही कर का भुगतान कर ब्याज व जुर्माना माफी का लाभ ही ले पा रहे। बताया कि 31 अगस्त समाप्ति के बाद अब जीएसटी के सेक्शन 73 के वर्ष 2019- 2020 तक के सभी नोटिसों का निस्तारण हो गया है, व्यापारी अपने पोर्टल पर चेक करले जिन पर मांग आई हुई है वे टैक्स जमा तब ही कर पाएंगे जब इसका सर्कुलर जारी जो जाएगा। बजट के प्राविधान के अनुसार इस सुविधा का लाभ व्यापारी 31 मार्च ,2025 तक टैक्स भुगतान कर सकेंगे। सासनी गेट अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने कहा कि व्यापार मंडल ने वित्त मंत्री व सीबीआईसी को पत्र लिख कर इसे शीघ्र जारी करने का आग्रह किया है।इस अवसर पर घन श्याम दास जैन, दिनेश कुमार गुप्ता, अशोक कुमार माहेश्वरी, सलमान, फैजान, प्रेम मोहन वार्ष्णेय आशीष गोयल, अश्वनी वार्ष्णेय इत्यादि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here