मेट्रो स्टेशन पर महिला की मौत के बाद एक्शन, दिल्ली सरकार ने DMRC से मांगी रिपोर्ट 

दिल्ली मेट्रो

नई दिल्ली, न्यूज़ आईएनबी। दिल्ली सरकार ने डीएमआरसी को पत्र लिखकर मेट्रो ट्रेन के दरवाजे में साड़ी फंसने के कारण प्लेटफार्म पर घिसटने से एक महिला की मौत के मामले में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने सोमवार को यह जानकारी दी। 

यह घटना बृहस्पतिवार को यहां इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन पर हुई। घटना में घायल 35 वर्षीय रीना की शनिवार को उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद, दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने घोषणा की कि मेट्रो रेलवे सुरक्षा आयुक्त मामले की जांच करेंगे। 

गहलोत ने दिल्ली विधानसभा के बाहर पत्रकारों से कहा, ‘‘हमने डीएमआरसी के एमडी को पत्र लिखकर रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा है। हमने उनकी मुआवजा नीति के बारे में भी विवरण मांगा है। डीएमआरसी को (पीड़ित परिवार के) पुनर्वास के लिए कदम उठाना चाहिए।’’ रीना के पति की करीब सात साल पहले मौत हो गई थी। उनके परिवार में एक बेटा और एक बेटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here