पुणे में मोमबत्ती बनाने वाली फैक्ट्री में आग लगने की घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 14

पुणे हादसा

पुणे। महाराष्ट्र के पुणे के पिंपरी-चिंचवड इलाके में आठ दिसंबर को मोमबत्ती बनाने वाली एक फैक्ट्री में आग लगने की घटना में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है। 

एक स्थानीय अधिकारी ने बताया कि हादसे में घायल हुईं दो महिलाओं की इलाज के दौरान मौत हो गयी है। पुलिस ने तलवडे में स्थित इस फैक्ट्री के मालिक शरद सुतार को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद गिरफ्तार कर लिया है। हादसे में वह भी झुलस गया था। अधिकारी ने कहा, ‘‘एक घायल महिला कमल चौरे (35) की शनिवार को मौत हो गयी, जबकि ऊषा पदवी (40) की रविवार को मौत हो गयी।’’ 

फैक्ट्री में आम तौर पर जन्मदिन समारोह में इस्तेमाल की जाने वाली मोमबत्तियां बनाई जाती थीं। यहां आठ दिसंबर को अचानक आग लग गई, जिसमें छह लोगों की उसी दिन मौत हो गयी थी, जबकि 10 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिनमें से कुछ की बाद में इलाज के दौरान मौत हो गयी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here