अलीगढ़,11 नवंबर । कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष आलोक गौड़ के रामघाट रोड, बाबा मार्केट स्थित कशीर पर स्वतंत्रता सेनानी भारत रत्न मौलाना अबुल कलाम आजाद के जन्म दिवस पर उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हे याद करते हुए उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए आलोक गौड़ ने कहा की मौलाना अबुल कलाम जी देश के पहले शिक्षा मंत्री होने के साथ पंडित जवाहर लाल नेहरू मंत्री मंडल में अहम हिस्सा थे । उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में देश को नई दिशा दी थी इसलिए आज के दिन को शिक्षा दिवस के रूप में मनाया जाता है। महानगर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष जेड. आर. शेखानी ने कहा की मौलाना अबुल कलाम आजाद जी ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहते हुए संगठन में अहम भूमिका निभाई थी उन्हे देश की सेवाओं के लिए देश सदैव याद रखेगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से वीरेंद्र सहाय गुड्डू, इरशाद सलीम, राज कुमार राज, गुरुदेव शर्मा गुरु, नुकलह डा. शैलेंद्र सिंह, अंसार अहमद शेख, ललित प्रजापति, अजहर शेख , आदित्य गौर आदि उपस्थित रहे।
रायपुर – नवंबर माह के दूसरे सप्ताह में मौसम का मिजाज बदलने लगा है. प्रदेश के सूरजपुर, सरगुजा, गौरेला पेंड्रा मरवाही, कोरबा, मुंगेली, बिलासपुर, राजनांदगांव,...